See these

Sunday, 26 July 2009

शब्दों का बढ़िया इस्तेमाल - एक सवाल

यद्यपि निम्नांकित पंक्तियाँ हिन्दी फ़िल्म के एक गाने से ली गई हैं , लेकिन शब्दों का इतना असरदार उपयोग कम ही देखने को मिलता है।

घड़ी थी अँधेरा मगर सख्त था, कोई दस सवा दस का वक्त था।

अगर ऊपर की पंक्तियों को ध्यान से पढ़ा जाए तो यह कहने की कोशिश की जा रही है की अँधेरा इतना घना था की कुछ नही दिख रहा था , इस बात को गाने के माध्यम से बिल्कुल ही अनोखे अंदाज़ में व्यक्त किया गया है।
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इस सवाल का जवाब भी दे दीजिये , यह किस फ़िल्म के गाने की पंक्तियाँ हैं ?

1 comment:

  1. This lines are from the Movie MR. NatwarLal.... :)

    The song Mere pass aao mere dosto

    ReplyDelete

Thanks for stopping by and please go ahead and put your valuable suggestions.