See these

Wednesday 29 July 2009

तेल पे बखान

हिन्दी भाषा में तेल शब्द के इस्तेमाल पे कुछ पंक्तियों विचारणीय हैं . इन पंक्तियों में आप पायेंगे की तेल शब्द का विविध रूपों में कैसे इस्तेमाल हुआ है।
तेल लगाने से काम नही निकलने वाला है। (चमचागिरी)
वोह तेल लेने गया है। ( दयनीय अवस्था में है )
तेल्हंदा में चले गए। ( समान अर्थ)
बालू से तेल निकलना । (काफ़ी मेहनत करना)
उसका तो तेल निकल गया। (कठिन कार्य में फँस जाना)
कान में तेल दाल के सो जाना।

No comments:

Post a Comment

Thanks for stopping by and please go ahead and put your valuable suggestions.