See these

Saturday, 6 February 2010

घ 
 हिंदी भाषा का यह अक्षर नेतरहाट के सन्दर्भ में एक विशेष अर्थ ग्रहण कर लेता है और एक क्रिया की तरह उपयोग किया जाता है.  आखिर कर घ है क्या? सीधें शब्दों में घ का अर्थ खाना - छात्रों को मिलने वाला खाना खाना - घट जाना होता है. किन्तु यह घ होता नहीं, किया जाता है.
इसके मूल में कारण कुछ भी हो सकता है. मसलन श्रीमान जी से किसी बात पे डांट पड़ जाना, कक्षा डक करने और पकड़े जाने पर भड़ास निकलने के लिए घ करवाना. लेकिन यह काम कोई वरीय छात्र ही करवा सकता है.
परन्तु सबसे ज्यादा घ के होने के पीछे कारण खाना का स्तर घटना होता है और घ होना एक संकेत होता है की खाने का स्तर में सुधार की आवश्यकता है.
अपनी आवाज़ उठाने के और भी तरीके होते हैं नेतरहाट में. उदहारण के तौर पे बगान उजाड़ना जिसके बारे में फिर कभी बताया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Thanks for stopping by and please go ahead and put your valuable suggestions.